UP Police Constable Exam 2022 को पास करने के आसान तरीकें | जानें Exam Syllabus & Pattern.
Latest Blogs
Date : 10 Jan 22
UP Police Constable Exam 2022 को पास करने के आसान तरीकें | जानें Exam Syllabus & Pattern.
up-police-exam-syllabus-pattern

क्या आप UP Police Constable Exam 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं |

यदि आपका उत्तर हाँ है, तो UP Police Exam के Syllabus और Exam Pattern के बारे में और UP Police Exam को पास करने के तरीकों के बारे में, आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हो|

Exam Name

UP POLICE CONSTABLE EXAM 2022

Organization Conducting the Exam

Uttar Pradesh Police Board

Job Location

Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

Total Vacancy

Application Process

Online

Mode of Examination

Online

Official Site

http://uppbpb.gov.in/

UP Police Constable Exam Syllabus & Pattern के अनुसार करें तैयारी –

किसी भी Exam को पास करने के लिए, सबसे पहले उस Exam के DNA को समझना पड़ता है| यानि उस Exam के Syllabus और Exam Pattern को समझना पड़ता है|

यदि आप भी UP Police Exam को पास करना चाहते हैं, तो सबसे पहले UP Police के Syllabus को अच्छी तरह से समझना होंगा| उसके बाद Syllabus के अनुसार आपको पूरी ईमानदारी के साथ पढाई करनी होंगी, फिर देखों आपके सपने को पूरा होने से कौन रोक सकता है |

up police constable exam pattern 

Subjects

Total Questions

Marks

General Knowledge

38

76

General Hindi

37

74

Numerical Ability

38

76

Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability

37

74

TOTAL

150

300

UP Police Exam Syllabus 

1- सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan)

2- सामान्य हिन्दी (General Hindi )

3- अंकगणित (Math)

4- तर्क क्षमता (Reasoning Ability) 

सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम (Samanya Gyan Syllabus)

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा Schools के Syllabus में General Knowledge के Questions पूछे जाते है | इसलिए UP Police की तैयारी कर छात्रों को Exam को Fight करने के लिए Samanya Gyan (gk) के Syllabus को अच्छी तरह से समझकर, उसका अध्यन करना चाहिए |

अगर आप UP Police के Samanya ज्ञान के Syllabus के बारे में नही जानते है, तो आप Samanya Syan के Syllabus की पूरी जानकारी इस Book के माध्यम से ले सकते है |

सामान्य ज्ञान Syllabus 

भारत का इतिहास

उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति, परंपराएं और सामाजिक व्यवहार

भारतीय संविधान

भारतीय कृषि

भारत और उसके पड़ोसी देश

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

भारतीय संस्कृति

भारतीय अर्थव्यवस्था,

जनसंख्या, पर्यावरण और शहरीकरण

भारतीय और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन

मानव अधिकार

उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस एवं सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था

आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद

साइबर क्राइम

विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव

वस्तु एवं सेवा कर

सोशल मीडिया संचार

महत्वपूर्ण दिन

देश / राजधानियाँ / मुद्राएँ

खोज और अनुसंधान

पुस्तकें और उनके लेखक, आदि।

सामान्य हिन्दी (Samanya Hindi ) Syllabus 

UP Police Constable Exam में Class 10th की Samanya Hindi Grammar आती हैं| इसलिए छात्रों को UP Police Constable Exam को पास करने के लिए Hindi Grammar के Syllabus के अनुसार अध्यन करना चाहिए| और साथ में UP Police Exam के Solved Paper तःथा Practice Set का भी अध्यन करते रहना चाहिए |

अगर आप UP Police के Exam के Hindi Syllabus के बारे में  नहीं जानते हो आप इस Book के माध्यम से Samanya Hindi के Syllabus को समझ सकते हो |


हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएं

हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला

मुहावरे एवं लोकोक्तियां

तद्भव-तत्सम

पर्यायवाची

विलोम

अनेकार्थक

समरूपी भिन्नार्थक शब्द

वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द

अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना

लिंग

काल

क्रिया

वचन

कारक

सर्वनाम

विशेषण

वाच्य

अव्यय

उपसर्ग

प्रत्यय

समास

सन्धि

रस

छन्द

अलंकार

अपठित बोध

प्रसिद्ध कवि

लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें

हिन्दी भाषा में पुरस्कार, आदी

गणित (Math Syllabus) 

अगर UP Police Exam में आपको गणित विषय में पुरे अंक प्राप्त करने है ,तो आपको UP Police Math के Syllabus को समझना होंगा, फिर उसी के अनुसार आपको अपने Math की तैयारी करनी होंगी |

UP Police Math Syllabus 

अगर आप UP Police Math Syllabus को अच्छी तरह से समझना चाहते है, तो आप इस Book के माध्यम से समझ सकते हो |


संख्या प्रणाली

औसत और प्रतिशत

दशमलव और भिन्न

अनुपात और अनुपात

लाभ और हानि

छूट

साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

समय और काम

टेबल और ग्राफ का उपयोग

समय और दूरी

क्षेत्रमिति

अंकगणितीय संगणना

विविध

तर्क क्षमता (Reasoning Ability) Syllabus 

Reasoning विषय एक मात्र ऐसा विषय है जो आपके दिमाग की क्षमता को चुनौती देता है, इसलिए Exam में कभी भी Reasoning के प्रश्नों को जल्द बाजी में हल न करें | जल्द बाजी में हमेशा Reasoning के प्रश्न गलत होते है| इसलिए इसकी तैयारी हमेशा एकत्रित दिमाग से करनी चाहिए |

Similarities

Differences

Analogies

Problem-solving

Relationship

Verbal and figure classification,

Arithmetical reasoning

Space visualization

Visual memory

Observation

Discrimination

Analysis and Judgment

Arithmetical number series

Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationship.

UP Police Constable की तैयारी करने के आसान तरीकें 

1 – कोई भी Lesson पढने से पहले, आप उस Lesson के सभी सूत्रों को अच्छी तरह से याद करले|

2- गणित (Math) के प्रश्नों के Concept को समझकर, प्रश्न हल करें | ऐसा करने से आपकी Math पर पकड़ मजबूत हो जाएँगी |

3 – अधिक से अधिक practice set हल करने की कोशिश करें ऐसा करने से आप किसी भी exam paper को आसानी से पूरा हल कर सकते हो |

4 – किसी भी Exam की तैयारी के लिए हमेशा Exam Syllabus के अनुसार ही पढ़े करें|



Puja Publication Message Us
shivani just ordered SSC book.